भदोही: जिले के जमुनीपुर अठगंवा ग्राम में एक अज्ञात युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवती का शव सड़क के किनारे से बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त कराने का कोशिश की जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भदोही: युवती की गला रेतकर हत्या, हॉरर किलिंग का शक - horror killing
भदोही में एक अज्ञात युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवती का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने बताया कि बीती रात थाना भदोही अंतर्गत ग्राम जमुनीपुर अठगवां मेला का बारी में एक युवती का शव मिला, जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. अज्ञात बदमाशों ने युवती की गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर भदोही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या के कारण की जांच में जुट गई.
मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला हॉरर किलिंग या प्रेम संबंध में हत्या का मामला लग रहा है.