भदोही: पूर्वांचल के अन्य जिलों के साथ भदोही में भी प्रतिबंधित मछलियों का कारोबार अपनी जड़ फैला रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर मत्स्य पालन विभाग ने सोमवार को घोसिया बाजार में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 70 किलो से अधिक प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को नष्ट कराया गया. विभाग के इस कार्रवाई से मछली विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.
प्रतिबंधित मछलियों के कारोबार के खिलाफ अभियान
अभियान के दौरान थोक मछली दुकानदारों पर खास नजर थी. कई सालों से कई कारोबारी माफिया जेल में रहकर ही इस धंधे को चला रहे हैं. मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, बलिया में इन प्रतिबंधित मछलियों का बड़ा व्यापार है. इस काम में भदोही के कुछ लोगों का नाम आने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर था. सूचना मिलने के बाद दुकानदारों से मछलियों को कब्जे में लेकर नष्ट कराया गया.