उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भदोही: जीरो विजिबिलिटी के साथ पड़ रही है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, पारा 3 डिग्री तक लुढ़का

By

Published : Jan 12, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 9:45 AM IST

यूपी के भदोही में पिछले दिनों बारिश के कारण मौसम ने फिर से करवट ली है. ठंड अचानक से फिर बढ़ गई है. सुबह का तापमान आज 3 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई.

etv bharat
जीरो विजिबिलिटी के साथ पड़ रही है ठंड

भदोही:पिछले दिनों बारिश और ओले की वजह से मौसम ने फिर से करवट ली है और ठंडी अचानक से फिर बढ़ गई है. दिन में धूप होने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन आज स्थिति कुछ और ही है. कोहरा इतना ज्यादा छाया हुआ है कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

जीरो विजिबिलिटी के साथ पड़ रही है ठंड.

साथ ही सुबह का तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. खासकर बूढ़े और बच्चों के लिए यह ठंड बड़ी मुसीबत बनी हुई है.

  • कोहरे की वजह से सुबह में यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है.
  • जीरो विजिबिलिटी की वजह से गाड़ियां चलने की वजह रेंग रही है.
  • सबसे अधिक परेशानी सब्जी बोने वाले किसानों को हो रही है.
  • ठंड की वजह से किसानों के सब्जियों में पाले की वजह से फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो रही है.

इसे भी पढ़ें- संत कबीर नगर में 12 जनवरी को होगा मगहर महोत्सव का उद्घाटन, तैयारियां पूरी

सर्द हवाएं भी लोगों को काफी परेशान कर रही हैं. कोहरे को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शाम तक मौसम साफ नहीं हो पाएगा. स्कूल प्रशासन को भी डीएम की तरफ से कड़े आदेश मिले हैं कि अगले आदेश तक कोई भी स्कूल मनमानी कर स्कूल खोल नहीं सकता है. जो भी आदेश का पालन नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 12, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details