उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर : नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, सड़क को किया जाम - up police

जनपद में 24 अप्रैल को दो पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने खलीलाबाद-मेहदावल मार्ग को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन करते ग्रामीण.

By

Published : Apr 29, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर : पुलिस की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को रोडवेज बस स्टेशन के पास खलीलाबाद-मेहदावल मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम लगने के करीब एक घण्टे बाद मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया.

मामले की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी जीडी मिश्रा.

क्या है पूरा मामला

  • 24 अप्रैल को गांव में दीनानाथ और धनपत के बीच बच्चों के विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई थी, जिसमें 40 वर्षीय दीनानाथ के सिर पर लाठी लगने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों की गिरफ्तारी न होने और उनका पैसा लेकर बीच-बचाव करने के आरोप को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मेहदावल रोडवेज बस स्टेशन चौराहे पर खलीलाबाद-मेहदावल मार्ग को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.
  • वहीं, मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी के समझाने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को खत्म किया.
  • इस पूरे मामले पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी जीडी मिश्रा की मानें तो पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details