उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

यूपी के संतकबीर नगर जिले में कोटेदार की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोपी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 3, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगरः जिले में राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर प्रदर्शन कर सीडीओ से शिकायत की. ग्रामीणों ने कोटेदार की दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं सीडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

इसे भी पढ़े- असम मॉब लिंचिंग: असम में डॉक्टर की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला-

  • मामला संतकबीर नगर जिले के बघौली ब्लॉक में स्थित भकठी गांव का है.
  • जहां पर कोटेदार के मनमाने ढंग से राशन का वितरण करने पर सैकड़ों ग्रामीण राशन लेने से वंचित हो जा रहे हैं.
  • राशन कार्ड पर अगर चार यूनिट राशन है तो, राशन कार्ड धारक को तीन यूनिट पर ही राशन दिया जा रहा है.
  • ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार इलेक्ट्रॉनिक कांटा से राशन नहीं देता है.
  • तहसील दिवस में ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर कोटेदार की दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की.
  • वहीं सीडीओ बब्बन उपाध्याय ने जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही.

इसे भी पढ़े- अलीगढ़: दि बार एसोसिएशन ने फर्जी अधिवक्ता की SSP से की शिकायत, FIR के आदेश

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details