संतकबीरनगरःजिले में एक कार के गढ्ढे में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. कार से परिवार के लोग बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. पुल से टकराने के बाद कार गड्ढे में जा गिरी. इस वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मामला संत कबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र का है, जहां गांव चुरिया मैल निवासी महावीर तिवारी अपने परिवार सहित नाती का मुंडन कराने के लिए जा रहे थे. रास्ते में बखिरा थाना क्षेत्र के झुडिया पुल के पास पहुंचने पर कार पुल से टकराकर गड्ढे में जा गिरी.
घटना में महावीर तिवारी और उनके रिस्तेदार अशोक तिवारी की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं कार में सवार विजय मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल विजय मिश्रा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में इलाज के दौरान विजय मिश्रा की मौत हो गई.
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
संतकबीरनगर जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला अस्पताल में घायल व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसके परिजनों में जमकर हंगामा काटा. साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने घायल विजय मिश्रा का समय से इलाज न करने का आरोप लगाया. जिला अस्पताल के सीएमएस वाईपी सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति जिला अस्पताल में लाया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है, चिकित्सक की लापरवाही सामने आई है. मामले की जांच करके लापरवाही करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.