उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव : नामांकन को लेकर सारी तैयारियां पूरी, प्रत्याशियों को देना होगा इन बातों का ध्यान

संतकबीरनगर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगी. नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट संगीनों के साये में रहेगा. प्रत्याशियों को गहन जांच से होकर गुजरना पड़ेगा.

संतकबीरनगर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Apr 17, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 12 मई को संतकबीरनगर में मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. मंगलवार से जिले में नामांकन का कार्यक्रम शुरू हो गया है हालांकि पर्ची खरीद के अलावा किसी प्रत्याशी ने अभी तक अपना पर्चा दाखिल नहीं किया. नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने दी जानकारी

इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट संगीनों के साये में रहेगा. प्रत्याशियों को गहन जांच से होकर गुजरना पड़ेगा. कलेक्ट्रेट में स्थित जिला अधिकारी न्यायालय में नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी. इस कक्ष में प्रवेश केवल प्रत्याशी प्रस्तावक और समर्थक का ही होगा. किसी भी प्रत्याशी के साथ इसके अलावा कोई और प्रवेश नहीं कर पाएगा. प्रत्याशी की जांच मुख्य गेट से लेकर अंदर तक कई बार की जाएगी.

इसके अलावा बैरिकेटिंग कर बड़े वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. गेट पर बड़ी संख्या में फोर्स हर जगह तैनात रहेगा. वाहनों की पार्किंग की भी अलग व्यवस्था की जा रही है. 16 अप्रैल को जारी नामांकन 23 अप्रैल तक चलेगा. 24 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र की जांच की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक होगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details