संत कबीर नगरः जिले के बघुवा-नन्दौर मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर समाजसेवी और ग्रामीण अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों के साथ सपा पार्टी के नेता भी सहयोग में उतर गए हैं. समाजसेवी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि पिछले 4 वर्षों से अधिक समय से सड़क उखड़ी पड़ी है. जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. समाजसेवी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक डीएम के द्वारा सड़क मरम्मत का प्रमाण नहीं मिलता, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी.
बता दें कि संत कबीर नगर जिला मुख्यालय से लेकर सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाली इकलौती सड़क पिछले 4 वर्षों से अधिक समय से टूटकर जर्जर हो गई है. जिस पर चलना जान को जोखिम में डालने के समान हो गया है. इस सड़क को लेकर कई बार लोगों ने आंदोलन किया, लेकिन प्रदेश की मौजूदा सरकार की लापरवाही के कारण सड़क बन नहीं पाई, जबकि इसी सड़क पर स्थानीय भाजपा के विधायक राकेश सिंह बघेल ने फर्जी तौर पर बगैर स्वीकृति के ही शिलान्यास भी कर दिया.