संतकबीरनगर:जिले में बिजली समस्याओं को लेकर बुनकर 15 दिनों से पावर लूम बंद कर धरने पर बैठे हुए हैं. इसके बाद भी जब बुनकरों की मांगे पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मंगलवार को थाली बजाकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फ्लैट रेट पर बिजली मुहैया कराने की मांग की.
संतकबीरनगर: बिजली समस्याओं को लेकर बुनकरों ने बजाई थाली - फ्लैट रेट पर बिजली
संतकबीरनगर में बुनकरों के पावर लूम की अनिश्चितकालीन तालाबंदी किए हुए 15 दिन बीत चुके हैं. वहीं मंगलवार को बुनकरों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने फ्लैट रेट पर बिजली मुहैया कराने की मांग की.
जिले में दर्जनों स्थानों पर पावर लूम के माध्यम से बुनकर अपना कारोबार कर परिवार का गुजारा करते हैं. लेकिन बुनकरों को बिजली फ्लैट रेट पर न मिलने से उनका कारोबार बंद हो गया है. इसके बाद बुनकरों ने बिजली फ्लैट रेट पर न मिलने का विरोध करते हुए पिछले 15 दिनों से पावर लूम में तालाबंदी कर रखी है. लेकिन इसके बावजूद समस्याओं को निराकरण नहीं हुआ. जिसके चलते मंगलवार को बुनकरों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
बुनकर नेता हाजी इलियास अंसारी ने कहा कि संतकबीरनगर में बुनकरों के पावर लूम की अनिश्चितकालीन तालाबंदी किए हुए लगभग 15 दिन बीत गए हैं लेकिन सरकार के तरफ से अभी कोई भी पहल नहीं की गई है. इसको लेकर थाली बजाकर विरोध जताया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से 2006 में उनका बिजली बिल फ्लैट रेट के माध्यम से आता था. फिर वैसे ही सुनिश्चित किया जाए. बिजली बिल में सुधार करते हुए बुनकरों की समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए.