संतकबीर नगर:जिले में देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रवीण निषाद सदर विधायक जय चौबे ने रन फार यूनिटी की दौड़ लगाई. यह दौड़ विधानसभा क्षेत्र के बैंक चौराहे से शुरू होकर आजाद चौक तक लगाई गई. इस दौरान सांसद ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया.
सरदार पटेल की मनाई गई 144वीं जयंती. विधायक जय चौबे ने कहा कि
जिस प्रकार भारतीय संविधान के बाबा अंबेडकर शिल्पी थे, उसी प्रकार भारतीय गणराज्य के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल भी थे. देश में एकता एवं अखंडता के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके बताएं हुए पदचिन्हों पर चलकर देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे हैं.
सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि
सरदार पटेल ने हमें एकता के सूत्र में पिरोने का जो मंत्र दिया है, उसको लेकर हम पूरे राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के रास्ते पर चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर और रामपुर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन
सीतापुर: जिले में भारत के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
सरदार पटेल की मनाई गई 144वीं जयंती. जिलाधिकारी ने लोगों को दिलाई शपथ
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई. इसके बाद तरणताल पर हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया. इस दौड़ में स्कूली बच्चों के अलावा पुलिस के जवान और खिलाड़ी भी शामिल थे.