उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगरः समाधान दिवस में नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी, मायूस लौटे फरियादी - जिम्मेदार अधिकारी

यूपी के संत कबीर नगर जिले में आज अधिकारियों की कुर्सियां दोपहर तक खाली रही. वहीं फरियाद लेकर पहुंची जनता सुबह से इंतजार करती रही. फरियाद लेकर पहुंची शुभावती देवी ने कहा उनकी लड़की कई दिनों से गायब है, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

etv bharat
समाधान दिवस में नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी.

By

Published : Dec 17, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगरः खलीलाबाद तहसील में लोगों की समस्या सुनने और उनके त्वरित निस्तारण के लिए आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. लेकिन यह समाधान दिवस सिर्फ मजाक बना रहा, क्योंकि दोपहर बाद तक जिम्मेदार अधिकारियों की कुर्सियां खाली रही. वहीं फरियाद लेकर आने वाले फरियादी मायूस होकर वापस लौट गए.

समाधान दिवस में नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी, मायूस लौटे फरियादी.


पूरा मामला खलीलाबाद तहसील का है जहां पर आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. जिससे फरियादियों की समस्या सुनी जा सके और उनका त्वरित निस्तारण हो सके. लेकिन इस समाधान दिवस में जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं पहुंचे. संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारियों को आना था लेकिन 1:00 बजे तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. जिससे आज का संपूर्ण समाधान दिवस पूरी तरह से फेल हो गया.

इसे भी पढ़ेंः-PAK कोर्ट ने परवेज मुशर्रफ को सजा-ए-मौत सुनाई

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details