उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत बंद का समर्थन कर रहे सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया - भारत बंद समाचार

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में भारत बंद का समर्थन कर रहे पुलिस ने सपा के जिला अध्यक्ष समेत लगभग 25 से अधिक नेताओं को हिरासत में लिया है. नेताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है.

police arrested samajwadi party leaders.
संत कबीर नगर में सपा नेता गिरफ्तार.

By

Published : Dec 8, 2020, 2:00 PM IST

संत कबीर नगरः जिले में भारत बंद के ऐलान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय है. पुलिस ने भारत बंद का समर्थन कर रहे समाजवादी पार्टी, भारतीय किसान यूनियन, बसपा के 25 से अधिक नेताओं को हिरासत में लिया है.

भारत बंद को विफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस भारत बंद में शामिल होने वाले राजनीतिक पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया कर रही है. गिरफ्तार किए गए नेताओं को पुलिस लाइन में रखा जा रहा है. पुलिस लाइन सभागार में भी पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है.प्रशासन लगातार पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर रही है.

संत कबीर नगर में सपा नेताओं को किया गया गिरफ्तार.
किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी सपा
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लगातार किसानों की लड़ाई लड़ रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुलिस को आगे करके सभी को गिरफ्तार कर रही है. जिससे किसानों तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ना पहुंच सके.

भाजपा ने किसान को बनाया खोखला
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसान बिल को लाकर किसान को खोखला बना दिया है. अपनी कमी को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अभियान को विफल करना चाहती है. लेकिन समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता किसानों की लड़ाई लगातार लड़ता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details