संत कबीर नगरः जिले में भारत बंद के ऐलान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय है. पुलिस ने भारत बंद का समर्थन कर रहे समाजवादी पार्टी, भारतीय किसान यूनियन, बसपा के 25 से अधिक नेताओं को हिरासत में लिया है.
भारत बंद का समर्थन कर रहे सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया - भारत बंद समाचार
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में भारत बंद का समर्थन कर रहे पुलिस ने सपा के जिला अध्यक्ष समेत लगभग 25 से अधिक नेताओं को हिरासत में लिया है. नेताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है.
भारत बंद को विफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस भारत बंद में शामिल होने वाले राजनीतिक पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया कर रही है. गिरफ्तार किए गए नेताओं को पुलिस लाइन में रखा जा रहा है. पुलिस लाइन सभागार में भी पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है.प्रशासन लगातार पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर रही है.
भाजपा ने किसान को बनाया खोखला
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसान बिल को लाकर किसान को खोखला बना दिया है. अपनी कमी को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अभियान को विफल करना चाहती है. लेकिन समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता किसानों की लड़ाई लगातार लड़ता रहेगा.