उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: दो लाभार्थियों से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात - संतकबीरनगर में पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जिला एक उत्पाद के तहत दो लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम ने उनके कारोबार के बारे में जानकारी ली और उत्साह बढ़ाया.

etv bharat
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात.

By

Published : Jun 26, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:एक जनपद एक उत्पाद के तहत जिले के दो लाभार्थियों से शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम ने उनके व्यापार के बारे में जानकारी ली. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने नाथनगर ब्लॉक के नाथनगर कस्बा निवासी रामचंद्र वर्मा और खलीलाबाद ब्लॉक के दुघरा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार राय से बातचीत की.

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात.

लाभार्थियों से पीएम ने उनका हालचाल जाना और उनके कारोबार के बारे में जानकारी ली. स्थानीय स्तर पर काम करने वाले लोगों को अपने रोजगार में शामिल करने की योजना पर अमल करने की सलाह भी पीएम ने दी. इस मौके पर जिले के आलाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. अमरेंद्र राय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने रोजागार को लेकर बात की और उत्साहवर्धन किया.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन लेकर बेकरी का काम शुरू किया है. उन्होंने पीएम को बताया कि जिले में पलायन कर जो प्रवासी मजदूर आए हैं. उन्हें भी रोजगार दिया गया है. जिसकी पीएम ने सराहना भी की.

वहीं रामचंद्र ने बताया कि पीएम से बात करके बहुत अच्छा लगा और खुशी भी हो रही है. उन्होंने बताया कि होजरी उद्योग शुरू करने के लिए 11 लाख रुपये लोन लेने के लिए मैंने आवेदन किया था और लोन बहुत ही जल्दी पास हुआ है.

लोन इतनी जल्दी पास होने की संभावना नहीं थी. पीएम ने रोजगार को लेकर बात की और आगे बढ़ने के लिए उत्साह भी बढ़ाया. दोनों लाभार्थियों ने बताया कि पीएम ने रोजगार को लेकर कई तरह के सुझाव भी दिए, जिससे रोजगार को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details