संत कबीर नगर:CAA लागू होने के बाद देश के कई हिस्सों में इस कानून का लगातार जमकर विरोध हो रहा है. बीजेपी सरकार CAA के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर लोगों के बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी के राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ CAA के प्रति लोगों को जागरूक करने पहुंचे. उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाकों में पहुंचकर लोगों को CAA के बारे विस्तृत जानकारी दी.
CAA नागरिकता छीनने के लिए नहीं, देने के लिए है: शिव प्रताप शुक्ला
बीजेपी के राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ CAA के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संतकबीर नगर के मुस्लिम बहुल इलाकों में पहुंचे. उन्होंने लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीएए नागरिकता देने के लिए है, न कि किसी की नागरिकता लेने या छीनने के लिए.
लोगों को किया गया सीएए के प्रति जागरूक.
उन्होंने सपा और कांग्रेस के साथ वामपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने देश के लोगों को भड़काने का काम किया है. इतना ही नहीं, सपा और कांग्रेस भी लोगों को भड़काने का काम रही है, लेकिन किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें:-संत कबीर नगर: बैंक में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST