उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA नागरिकता छीनने के लिए नहीं, देने के लिए है: शिव प्रताप शुक्ला

बीजेपी के राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ CAA के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संतकबीर नगर के मुस्लिम बहुल इलाकों में पहुंचे. उन्होंने लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीएए नागरिकता देने के लिए है, न कि किसी की नागरिकता लेने या छीनने के लिए.

ETV BHARAT
लोगों को किया गया सीएए के प्रति जागरूक.

By

Published : Jan 8, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:CAA लागू होने के बाद देश के कई हिस्सों में इस कानून का लगातार जमकर विरोध हो रहा है. बीजेपी सरकार CAA के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर लोगों के बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी के राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ CAA के प्रति लोगों को जागरूक करने पहुंचे. उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाकों में पहुंचकर लोगों को CAA के बारे विस्तृत जानकारी दी.

लोगों को किया गया सीएए के प्रति जागरूक.
CAA के प्रति लोगों को किया गया जागरूकसीएए के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी राज्यसभआ सांसद शिव प्रताप शुक्ला जिले के मुस्लिम बहुल इलाके पठान टोले में पहुंचे. उनके साथ जिला अध्यक्ष और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को पंपलेट बांटने के साथ-साथ नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा किसी को CAA से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह कानून शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून है, न कि नागरिकता लेने वाला कानून है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के बारे में हिंदू और मुस्लिम समुदाय सहित सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने सपा और कांग्रेस के साथ वामपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने देश के लोगों को भड़काने का काम किया है. इतना ही नहीं, सपा और कांग्रेस भी लोगों को भड़काने का काम रही है, लेकिन किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-संत कबीर नगर: बैंक में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details