उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

L2 अस्पताल में सांसद ने कोविड मरीजों के परिजनों से की मुलाकात - mp bhadohi

यूपी के भदोही में सांसद और जिलाधिकारी ने कोविड के L2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि सीएम जनपद का दौरा कर सकते हैं.

सांसद रमेश चंद बिंद
सांसद रमेश चंद बिंद

By

Published : May 15, 2021, 6:02 PM IST

भदोही:जिले में कोविड के L2 हॉस्पिटल का सांसद और जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस मौके पर सांसद और जिलाधिकारी ने मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. सांसद रमेश चंद बिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भदोही जनपद का कुछ दिनों में दौरा कर सकते हैं.

ऑक्सीजन की नहीं है कमी
जनपद के L2 कोविड हॉस्पिटल में 59 मरीज एडमिट हैं. मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के मद्देनजर सांसद रमेश चंद बिंद और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के मद्देनजर चर्चा की. मरीजों के परिजनों ने मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बताया गया. सांसद रमेश चंद बिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले दिनों में जिले का दौरा कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

L2 हॉस्पिटल और जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कालीन उद्योग से जुड़ी संस्था एकमा ने 35 लाख रुपये और उन्होंने भी 35 लाख रुपये अपनी निधि से दिए हैं. इसके अलावा पैसे की जो भी जरूरत होगी, उसको पूरा किया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में डबल मर्डर, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details