उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: 3 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लेखपाल जमीन की पैमाइश के नाम पर घूस मांग रहा था.

By

Published : Dec 4, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

etv bharat
संतकबीर नगर में एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए लेखपाल को पकड़ा.

संतकबीर नगर:जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को तीन हजार रुपये की घूस लेते हुए तहसील परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखपाल जमीन की पैमाइश के नाम पर एक युवक से रुपये ले रहा था. तभी एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया.

संतकबीर नगर में एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए लेखपाल को पकड़ा.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • मामला संतकबीर नगर जिले के धनघटा तहसील में आने वाले चकिया गांव का है.
  • यहां के रहने वाले प्रदीप कुमार ने यहां पर तैनात लेखपाल राजदेव गुप्ता कि शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी.
  • आरोपी लेखपाल शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार से जमीन पैमाइश के नाम पर दस हजार रुपये की मांग कर रहा था.
  • शिकायतकर्ता ने लेखपाल राजदेव गुप्ता को 7 हजार रुपये पहले ही दे चुका था.
  • बाकी के 3 हजार रुपये बुधवार को लेने के लिए धनघटा तहसील में बुलाया था.

इसके बाद लेखपाल को तीन हजार रुपये का घूस लेते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली में आरोपी लेखपाल को लाने के बाद आवश्यक कार्रवाई कर एंटी करप्शन टीम अपने साथ लेकर गई.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details