संतकबीरनगर : जिले के पूर्व सांसद रहे शरद त्रिपाठी का पार्थिव शरीर आवास पर पहुंचा. इस दौरान आखरी दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. विभिन्न दलों के राजनीतिक हस्तियों ने नम आंखों से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी. शरद त्रिपाठी लिवर में दिक्कत के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. बीजेपी के कई बड़े नेता ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या जाते हुए सांसद शरद त्रिपाठी का पार्थिव शरीर खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित उनके आवास पर लाया गया. सांसद के पार्थिव शरीर को देखने के लिए पहले से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. जैसे ही पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा तो सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी.