संतकबीरनगर:योगी सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार गौशाला योजना पर जिम्मेदार अफसर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. मामला जिले के मड़या में स्थित कान्हा गौशाला का है. जहां सोमवार फिर दो बेजुबान गोवंशों ने भूख और बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. इससे पहले भी कई गोवंशों की भूख और बीमारी के चलते मौत हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के मड़या स्थित कान्हा गौशाला का है.
- आए दिन भूख और बीमारी के चलते गोवंश दम तोड़ रहे हैं
- सोमवार फिर गौशाला में दो गोवंशों की मौत हो गई.
- इससे पहले भी कई गौवंशों की मौत हो चुकी है.
- जिम्मेदार अफसर इस बात से अंजान बने हुए हैं.