संत कबीर नगर: जिला मुख्यालय पर तैनात महिला थाने की सब-इंस्पेक्टर शालिनी सिंह पर दबंगई करने का आरोप लगा है. कुछ दिनों पहले ही शालिनी सिंह महिला थाने की नई सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात की गई हैं. अक्सर उन्हें जिले की सड़कों पर वाहन चेकिंग करते हुए देखा जाता है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार वाहनों की सघन जांच कर रही है. पिछले कई दिनों से शहर के विभिन्न चौराहों पर शालिनी सिंह अपने दलबल के साथ चेकिंग करते हुए देखी जा रहीं थीं. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों देखने को मिला, जब उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह एक युवक का कॉलर पकड़ते हुए नजर आ रहीं थीं. इस फोटो के वायरल होने के बाद शालिनी सिंह पर आम लोगों के साथ दबंगई करने का आरोप लगने लगा लेकिन जब ईटीवी भारत ने इस खबर की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही सामने आया.