संतकबीर नगर:जीवनदायिनी 108 और 102 एंबुलेंस यूनियन के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. 10 घंटे की ड्यूटी और अतिरिक्त कार्य का भत्ता देने सहित अन्य मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर ब्रेक लगने के साथ ही अस्पताल में आए हुए मरीजों के लिए यह हड़ताल परेशानी का सबब बनी हुई है.
जीवनदायिनी 108 और 102 एंबुलेंस यूनियन के कर्मचारियों ने कुछ दिनों पहले ही अस्पताल प्रशासन को हड़ताल पर जाने की बात कही थी, जिसके बाद आधी रात से ही जिला अस्पताल समेत जनपद की तमाम 108 और 102 एंबुलेंस सेवा ठप कर दी गई. यूनियन के कर्मचारियों ने पूरे जिले में हड़ताल कर दिया है.
कर्मचारियों का आरोप है की हैदराबाद की एक निजी कंपनी के द्वारा लगातार 2012 से उनका शोषण किया जा रहा है. 10 से 15 घंटे की ड्यूटी और समय सीमा पर उचित वेतन न मिलना इस हड़ताल का मुख्य कारण है. वहीं कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति के समय कंपनी के द्वारा 50,000 रुपये लिए गए थे, लेकिन न तो उन्हें सही वक्त पर वेतन मिलता है और न ही कोई सुविधा.