उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से मरीज परेशान - 108 Ambulance Workers Strike Hindi News

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में जीवनदायिनी 108 और 102 एंबुलेंस यूनियन के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया है. उनका कहना है कि कंपनी द्वारा उनका शोषण हो रहा है और उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है.

एंबुलेंस कर्मचारीयों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर:जीवनदायिनी 108 और 102 एंबुलेंस यूनियन के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. 10 घंटे की ड्यूटी और अतिरिक्त कार्य का भत्ता देने सहित अन्य मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर ब्रेक लगने के साथ ही अस्पताल में आए हुए मरीजों के लिए यह हड़ताल परेशानी का सबब बनी हुई है.

एंबुलेंस कर्मचारीयों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल.

जीवनदायिनी 108 और 102 एंबुलेंस यूनियन के कर्मचारियों ने कुछ दिनों पहले ही अस्पताल प्रशासन को हड़ताल पर जाने की बात कही थी, जिसके बाद आधी रात से ही जिला अस्पताल समेत जनपद की तमाम 108 और 102 एंबुलेंस सेवा ठप कर दी गई. यूनियन के कर्मचारियों ने पूरे जिले में हड़ताल कर दिया है.

कर्मचारियों का आरोप है की हैदराबाद की एक निजी कंपनी के द्वारा लगातार 2012 से उनका शोषण किया जा रहा है. 10 से 15 घंटे की ड्यूटी और समय सीमा पर उचित वेतन न मिलना इस हड़ताल का मुख्य कारण है. वहीं कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति के समय कंपनी के द्वारा 50,000 रुपये लिए गए थे, लेकिन न तो उन्हें सही वक्त पर वेतन मिलता है और न ही कोई सुविधा.

इसे भी पढ़ें- मऊ: वकील हड़ताल पर, एसडीएम के स्थानांतरण तक करेंगे कार्य बहिष्कार

कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार कंपनी के अफसर गाली-गलौज करते हैं और उसकी शिकायत करने पर जवाबी कार्रवाई में कर्मचारी को ही नौकरी से निकाल दिया जाता है. अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर यूनियन के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. साथ ही अपनी मांगें पूरी न होने की स्थिति में यूनियन ने इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने की चेतावनी दी है.

हालांकि कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती जिला चिकित्सालय परिसर में कर दी गई है. वही एंबुलेंस सेवा ठप होने की वजह से जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों के लिए यह हड़ताल परेशानी का सबब बनी हुई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details