उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: कोरोना का कहर जारी, 26 नए लोग मिले पॉजिटिव - संत कबीर नगर में कोरोना के 26 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में संत कबीर नगर जिले में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले के लोगों में दहशत व्याप्त है. सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

26 corona new case in sant kabir nagar
संत कबीर नगर में कोरोना के 26 नए केस

By

Published : Jul 9, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में गुरुवार को 26 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है. फिलहाल सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिले में 26 लोगों में कोरोना की पुष्टि
संत कबीर नगर जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में आज 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. 26 नए संक्रमितों को पाए जाने के बाद बाद प्रशासनिक अमले मे हड़कंप मच गया है. अब तक जिले में कुल 330 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 102 है. अब तक जिले कोरोना से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 221 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. साथ ही मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए गोरखपुर भेजा गया है. फिलहाल सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details