संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ईवीएम वेयरहाउस के निर्माण और रखरखाव में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां वेयरहाउस में पानी भर गया तथा काफी ईवीएम और वीवीपैट खराब हो गईं. जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्यदायी संस्था की लापरवाही मानी है. डीएम के आदेश के बाद कार्यदायी संस्था के दो सहायक इंजीनियरों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
मामला संभल सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईवीएम वेयर हाउस का है. एडीएम कार्यालय के पास राज्य सहकारी संघ निर्माण निगम लिमिटेड वेयर हाउस का निर्माण कर रहा है. वेयर हाउस में ही ईवीएम और वीवीपैट भी रखे हुए हैं. इस दौरान कार्यदायी संस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है. निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था ने बिल्डिंग में बड़े सुराख किए. लेकिन, उन्हें बंद नहीं किया, जिस वजह से वेयर हाउस में पानी भर गया और ईवीएम-वीवीपैट पानी से खराब हो गए.