संभल: एक ट्रक के मकान में घुसने से सड़क किनारे खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला और उसको अस्पताल में भर्ती कराया. गनीमत रही कि जब ट्रक मकान में घुसा उस समय परिजन दूसरे कमरे में थे, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
मकान में घुसा ट्रक, कोई हताहत नहीं
संभल में एक ट्रक के मकान में घुसने से सड़क किनारे खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला और उसको अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें:टेस्ट में मिला 'Zero' तो कक्षा 3 के छात्र ने रची फर्जी किडनैप की कहानी
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ने दूसरी गाड़ी से टेकओवर किया था. इसके बाद ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान में घुस गया. तेज आवाज होने पर जब घर वाले बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर में ट्रक घुस गया है. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर हालत में ट्रक चालक को जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ट्रक को मकान से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.