उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के तीन ट्रैक्टर सहित दो लोग पकड़े गए - सम्भल टैक्टर चोर गिरफ्तार

संभल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गश्त के दौरान दो लोगों को चोरी के ट्रैक्टर के साथ पकड़ लिया. इन दोनों का एक साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार
ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2021, 3:48 PM IST

संभल: थाना धनारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान दो लोगों को चोरी के ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया. वहीं, उनका एक साथी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें:8 साल के बच्चे ने रची अपनी ही किडनैपिंग की कहानी

एक साथी हुआ फरार

धनारी क्षेत्र के पाठकपुर नाधा मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी के ट्रैक्टर को लेकर तीन लोग बिक्री के लिए जा रहे हैं. डहरिया तिराहा बबनपुरी के पास पुलिस ने चालक को ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया, तो पुलिस को देखकर चालक विपरीत दिशा में ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. पुलिस ने दौड़कर दो लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ में उन दोनों ने अपना नाम राकेश निवासी रुखडा गुन्नौर और कप्तान सिंह निवासी घौंसली अनरुद्ध बताया. उन्होंने फरार साथी का नाम राजीव निवासी लहराभूड थाना धनारी बताया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य ट्रैक्टरों को भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details