संभलः जिले में मां की लापरवाही का खामियाजा एक बेटी को अपनी जान की कीमत देकर चुकाना पड़ा है. मां की तंबाकू की लत ने किशोरी को इस कदर तंबाकू का दीवाना बना दिया कि बेटी ने भी तंबाकू का सेवन शुरू कर दिया. वहीं, स्कूल में तंबाकू के साथ पकड़े जाने पर शिक्षिका की डांट के बाद सहपाठियों की मजाक से आहत होकर किशोरी ने अपनी जान दे दी. किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. वहीं, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामलासदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. यहां रहने वाली 13 वर्षीय एक किशोरी निजी स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा है. परिजनों के अनुसार, गुरुवार को छात्रा अपने भाई के साथ स्कूल में पढ़ने गई थी. मिला जानकारी मुताबिक, कक्षा में अध्यापिका ने छात्रा के बैग से तंबाकू का पैकेट पकड़ा. बैग से तंबाकू मिलने पर शिक्षिका ने छात्रा की खूब डांट लगाई. तंबाकू पकड़े जाने के बाद छात्रा के सहपाठियों ने छात्रा का मजाक बनाया, जिससे छात्रा आहट हो गई. स्कूल से छुट्टी के बाद छात्रा अपने भाई के साथ घर पहुंची. बताया जा रहा है कि घर पर उस समय कोई नहीं था. छात्रा का भाई मां को बुलाने के लिए घर से बाहर चला गया. कुछ देर बाद जब छात्रा की मां घर लौटी तो बरामदे में छात्रा का शव मिला. किशोरी की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई.