संभल:जिले के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोमवार को उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बयान दिया. उन्होंने नई जनसंख्या नीति पर तंज कसते हुए कहा कि अल्लाह के कानून से दुनिया वाले टकराएंगे तो फांक-फांक हो जाएंगे. डॉक्टर बर्क ने कहा कि चाहे जितने भी कानून बन जाएं, जो रूह अल्लाह ने भेजी है वह दुनिया में आकर ही रहेगी. मोदी और योगी सिर्फ हुकुम ही दे सकते हैं. अगर उन्हें बच्चे रुकवाना है, तो शादियां रुकवा दें. न शादियां होंगी और न बच्चे पैदा होंगे.
पूर्व सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अल्लाह ने पहले से ही एक कानून सबके लिए बना दिया है. अब आप कितने भी कानून बना लें, लेकिन बच्चा पैदा होगा तो, कोई उसे रोक नहीं पाएगा. सरकार अगर पूरे हिंदुस्तान में बच्चे पैदा नहीं होने देगी, तो यदि कल किसी देश के साथ हमारे देश की जंग हुई और हमारे मुल्क को और आदमियों की जरूरत पड़ी, तो आदमी कहां से आएंगे. सरकार के पास हुक्म देने की ताकत है. जो चाहे कानून बना लो वह तुम्हारे हाथ में है, लेकिन जब बच्चा पैदा होगा तो उसे रोकेगा कौन ?
दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने के सवाल पर डॉक्टर बर्क ने कहा हमें लालच नहीं है. सब कुछ अल्लाह के हाथ में है. वह किसी को भी दौलतमंद बना सकता है और फकीर भी.
नई जनसंख्या नीति पर VHP ने जताया ऐतराज, यूपी लॉ कमीशन को लिखी चिट्ठी
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट (Uttar Pradesh Population Policy Draft) जारी कर दिया है. इस मसले पर जहां कई हिंदू संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इस मसौदे का विरोध किया है. विश्व हिंदू परिषद ने भी सवाल खड़े किए हैं. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस मसले पर यूपी लॉ कमीशन को चिट्ठी भी लिखी है. विहिप का कहना है कि दो बच्चों की नीति से जनसंख्या पर जरूर नियंत्रण होगा, लेकिन दो से कम बच्चों की नीति के आने वाले समय में कई नकारात्मक प्रभाव सामने आ सकते हैं.