संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में रामलीला के मंच पर अश्लीलता परोसी गई. बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए. धार्मिक मंच पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रजपुरा थाना इलाके के गांव हिरोनी का बताया जा रहा है. 3 दिन पूर्व संभल जिले के चंदौसी इलाके में शिवरात्रि के अवसर पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया था. जहां आयोजकों ने सभी हदें पार करते हुए डांसरों से अश्लीलता परोसवाई थी. हालांकि बाद में जागरूक लोगों के हस्तक्षेप के बाद डांसरों को पूरे कपड़े पहनाए गए थे.
इन दिनों गांव में रामलीला का आयोजन हो रहा है. रामलीला देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. रामलीला के बहाने आयोजक बार बालाओं का अश्लील डांस करा रहे हैं. देहाती गानों के अलावा फिल्मी गानों पर बार बालाएं जमकर ठुमके लगा रही हैं. सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच बार बालाओं के ठुमके सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. बार बालाओं के डांस को देखकर वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. धार्मिक मंच पर जिस तरह से फिल्मी गानों पर बार बालाओं से ठुमके लगवाए जा रहे हैं, ऐसे में यह हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ से कम नहीं है.