उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, संभल के लिए आया पैसा कहां गया, सरकार कराए जांच - UP Hindi News

संभल नगर पालिका परिसर में तमाम सभासद एक बाबू के विरोध में धरने पर बैठे हैं. सभासद नगर पालिका के करोड़ों रुपए के घोटाने की स्पष्ट जांच करके तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

By

Published : Mar 7, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 5:25 PM IST

संभल नगर पालिका के घोटाले को लेकर कार्रवाई की बात करते सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: संभल नगर पालिका में करोड़ों रुपए के घोटाले का प्रकरण अब सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की चौखट तक पहुंच गया है. कई दिन से धरना दे रहे निवर्तमान सभासदों ने सपा सांसद से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है. इस पर सांसद ने कहा कि नगर पालिका के लिए सरकार पैसा भेजती है लेकिन कर्मचारी बंदरबांट कर लेते हैं. उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की सिफारिश की है.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की नगर पालिका संभल में निवर्तमान सभासद करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच की मांग को लेकर कई दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. इसके बावजूद अधिकारियों ने धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों की सुध नहीं ली, जिसके बाद निवर्तमान सभासद संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क से मिले हैं. सांसद के आवास पर पहुंचे सभासदों ने करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच की मांग की है.

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि घोटाले तो और भी जगह हो रहे हैं लेकिन संभल का यह बड़ा घोटाला है. सरकार जो पैसा काम के लिए भेजती है, उसे सही जगह काम पर नहीं लगाया जाता है. नगर पालिका के कर्मचारी और खास ठेकेदार मिलकर विकास के पैसे को डकार रहे हैं. सपा सांसद ने कहा कि इस मामले की किसी एजेंसी से जांच कराई जाए.

बता दें कि संभल नगर पालिका में एक बाबू के खिलाफ तमाम सभासद धरना दे रहे हैं. चार दिन से तमाम निर्वतमान सभासद धरने पर बैठे हैं लेकिन, अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार की न तो कार्रवाई की गई है और ना ही धरना दे रहे सभासदों को कोई आश्वासन मिला है. ऐसे में सभासदों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे.

ये भी पढ़ेंः सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को आखिर बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बातों से क्या डर सता रहा

Last Updated : Mar 7, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details