उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान- बीजेपी से 3 गुना अधिक है विपक्ष, 2024 में सभी को होना होगा एकजुट - राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु

संभल के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारते से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आखिर क्यों तीन गुना अधिक होने के बाद भी विपक्ष से बीजेपी जीत जाती है. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

Sambhal MP Dr. Shafiqur Rahman
Sambhal MP Dr. Shafiqur Rahman

By

Published : May 28, 2023, 9:18 AM IST

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

संभलःजिले के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकता को लेकर बड़ा बयान दिया. सपा सांसद ने कहा विपक्ष अपनी जीत के प्रति भले ही आश्वस्त न हों, लेकिन बीजेपी की हार के लिए एकजुट होने की कोशिश में है. अगर विपक्ष पूरी तरह से एकजुट हो जाए, तो बीजेपी हार जाएगी. विपक्ष के आपस में बंट जाने का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलता है और वह जीत जाती है. इस दौरान सांसद ने नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म को न बुलाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हाल ही में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह में 18 पार्टियां एक साथ जमा हुई थीं. विपक्ष बीजेपी से 3 गुना अधिक है, लेकिन विपक्ष आपस में बंट गया. इसका फायदा बीजेपी को मिलता है.

वहीं, नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार के समर्थन में आई बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर सपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में नहीं हैं. इसलिए उनका रुझान बीजेपी की ओर होगा. इसके अलावा नए संसद भवन को लेकर डॉ. बर्क ने कहा कि संसद भवन सभी का है और सभी लोग इसके मालिक हैं. लेकिन बीजेपी सिर्फ हिंदुओं की बात कर रही है. वहां पर मूर्ति लगाने और पूजा करने से उद्घाटन सहीं नहीं होगा. बल्कि सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को बुलाया जाए और वहां सभी धर्मों की पूजा कराई जाए. तभी सही मायने में उद्घाटन मुकम्मल होगा.

उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को नहीं बुलाए जाने को लेकर सपा सांसद ने अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इससे नफरत झलक रही है. बीजेपी ने देशभर में नफरत फैला दी है और दूरियां पैदा कर दी हैं. जब तक दिल नहीं जुड़ेंगे, देश तरक्की नहीं करेगा. इस देश के मुसलमान को अपने भारत से प्रेम हैं. सपा सांसद ने कहा कि वह भी भारत में पैदा हुए हैं और भारत से प्यार करते हैं. भारत के मुसलमान हमेशा से ही भारत को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःजयंत चौधरी ने शुरू किया 'समरसता अभियान', नुक्कड़ सभा में बोले-भाजपा सरकार किसान विरोधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details