संभल: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 6 वर्ष पूरे होने पर संभल सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने निशाना साधा है. उन्होंने योगी सरकार की बुलडोजर नीति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि दूसरे कार्यकाल के 1 साल में सरकार ने क्या काम किया है इसे पूरा हिंदुस्तान जानता है. सरकार ने सारी ताकत अपने हाथ में लेकर न जाने कितने लोगों को नुकसान पहुंचाया है. कितने ही घरों पर बुलडोजर चलाए गए हैं. एसपी सांसद ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि फैसले कानून से होने चाहिए कानून को अपने हाथ में लेकर नहीं होने चाहिए.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यह सारी दुनिया जानती है और पूरा हिंदुस्तान जानता है कि उन्होंने इस एक साल में क्या काम किया है. उनके कार्यकाल में कितने बुलडोजर चलाए गए हैं? कितने आदमियों को नुकसान पहुंचाया गया है?