उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के छह साल पूरे होने पर सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने साधा निशाना, ये बोले - संभल की ताजी खबर

योगी सरकार के छह साल पूरे होने पर सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 5:15 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 6 वर्ष पूरे होने पर संभल सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने निशाना साधा है. उन्होंने योगी सरकार की बुलडोजर नीति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि दूसरे कार्यकाल के 1 साल में सरकार ने क्या काम किया है इसे पूरा हिंदुस्तान जानता है. सरकार ने सारी ताकत अपने हाथ में लेकर न जाने कितने लोगों को नुकसान पहुंचाया है. कितने ही घरों पर बुलडोजर चलाए गए हैं. एसपी सांसद ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि फैसले कानून से होने चाहिए कानून को अपने हाथ में लेकर नहीं होने चाहिए.

यह बोले सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यह सारी दुनिया जानती है और पूरा हिंदुस्तान जानता है कि उन्होंने इस एक साल में क्या काम किया है. उनके कार्यकाल में कितने बुलडोजर चलाए गए हैं? कितने आदमियों को नुकसान पहुंचाया गया है?

एसपी सांसद ने कहा कि सारी ताकत अपने हाथ में ले गई. फिर वह ताकत चाहे कोर्ट की ही क्यों न हो. हमारे हिंदुस्तान में कानून है और संविधान मौजूद है. फैसले कानून से होने चाहिए, कानून के ऐतबार से होने चाहिए. अगर किसी अपराधी को पकड़ते हैं तो उन्हें जेल भेजे और कोर्ट में उस केस को भेजें लेकिन इस तरह से कि आपने खुद ही पकड़ा और खुद ही सजा दे दी बुलडोजर चलवाकर यह कोई तरीका नहीं है.

एसपी सांसद डॉ बर्क ने कहा कि इसका मतलब यह है कि आप कानून को नहीं मानते हैं, जब तुम्हारा कानून तुम्हारे हाथ में है, पूरा देश कानून पर चल रहा है तो इस हालत में हमें मानना होगा कि देश को चलाने के लिए कानून की जरूरत है. हमारा कानून अपने पास बनाया हुआ है. सरकार उस कानून पर अमल दरामद क्यों नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details