संभल: जिले में अवैध खनन कर मिट्टी ढो रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से घर के दरवाजे पर खड़ी महिला की मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा किया तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
बता दें कि असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम बेला निवासी इंद्रवती अपने घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर चालक तेज रफ्तार से आ रहा था. ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में महिला आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. वहीं, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.