संभल : जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. होमगार्ड की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती :सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके का है. चंदौसी के पंचशील कॉलोनी निवासी रमेश गिरी की चंदौसी कोतवाली में होमगार्ड की ड्यूटी चल रही थी. मंगलवार की शाम को ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी बहजोई की ओर से आ रहे कांस्टेबल राजू सिंह की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. बताते हैं कि हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. इस बीच लोगों ने घायलों को उठाकर चंदौसी के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन यहां से भी दोनों को लेकर परिजन संभल के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उपचार के दौरान 50 वर्षीय होमगार्ड रमेश गिरी ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल कांस्टेबल राजू का उपचार चल रहा है.
संभल में डायल 112 पर तैनात :आपको बता दें की कांस्टेबल राजू सिंह संभल में डायल 112 पर तैनात है. होमगार्ड की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उधर, दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी का आरोप है कि सूचना के बाद भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची. करीब 25 मिनट तक इंतजार करने के बाद दोनों को अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां होमगार्ड की मौत हो गई. उन्होंने 108 एम्बुलेंस के समय से न पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताई. बहरहाल, होमगार्ड की मौत के बाद परिवार के साथ महकमे में भी गम का माहौल है.