संभल :देहरादून से सूबेदारगंज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस के एसी काेच में टीटीई ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला यात्री से गैंगरेप किया. पीड़िता संभल की रहने वाली है. वह अपने 2 साल के मासूम के साथ सूबेदारगंज जा रही थी. इस दाैरान टीटीई ने उसे झांसे में लेकर एसी काेच में बैठा लिया. इसके बाद रात में साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया. जीआरपी ने पीड़िता की तहरीर पर दाेनाें आराेपियाें पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. टीटीई काे गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे आराेपी की तलाश जारी है.
संभल के चंदौसी की रहने वाली महिला 16 जनवरी की रात चंदौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़ी थी. उसके साथ 2 साल का बच्चा भी था. महिला काे सूबेदारगंज जाना था. आराेप है कि इस दाैरान उसका परिचित टीटीई राजू सिंह आ गया. उसने झांसे में लेकर महिला काे लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठा दिया.
रात के 9:55 बजे टीटीई राजू सिंह अपने एक साथी के साथ आया. वह खाना खिलाने की बात कहने लगा. इस पर महिला ने मना कर दिया. इसके बाद टीटीई ने उसे पानी की एक बाेतल पकड़ा दी. आराेप है कि इस पानी काे पीने के बाद महिला को चक्कर आ गए. इस पर वह सीट पर ही लेट गई. इसके बाद टीटीई ने एसी कोच की लाइट बंद कर खिड़की के पर्दे गिरा दिए. साे रहे 2 साल के बच्चे को ऊपर वाली सीट पर लिटा दिया. इसके बाद टीटीई और उसके साथी ने उसके साथ गैंगरेप किया.
होश में आने पर महिला को घटना की जानकारी हुई. महिला ने 21 जनवरी की रात काे जीआरपी थाने में आरोपियाें के खिलाफ तहरीर दी. जीआरपी थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी टीटीई राजू सिंह एवं उसके साथी के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टीटीई को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता चंदौसी जीआरपी पहुंची. उन्होंने महिला से घटना की जानकारी ली है. कुछ दिन पहले भी सद्भावना एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ एक रेल कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी.
यह भी पढ़ें :Basti gang rape: बस्ती में विक्षिप्त किशोरी के साथ गांव के ही तीन युवकों ने किया गैंगरेप