संभल: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर तमाम राजनेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि सपा संरक्षक व्यापक दृष्टिकोण रखते थे. उन्होंने मेरी वर्षों से चली आ रही समस्या का क्षणिक मुलाकात में ही समाधान कर दिया था. मेरी कामना है वो जहां भी रहें राजा बनकर रहें.
नेता जी जहां भी रहें राजा बन कर रहें, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है नेता जी बहुत दूरदर्शी थे. वो जहां भी रहें राजा बनकर रहें.
संभल के चंदौसी निवासी शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह यादव एक व्यापक दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्ति थे. एक बार मेरी मुलाकात कुछ क्षणों के लिए मुलायम सिंह से हुई थी. हम दोनों लोग सदन जा रहे थे. उस समय उन्होंने मेरा हालचाल जाना और मेरी समस्या सुनी. विशेष अवकाश नहीं लग पाने की वजह से सीनियरिटी काउंट नहीं हो पाने की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाया और पल भर में मेरी समस्या का समाधान करा दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नेता जी जहां भी रहें राजा बनकर रहे.
यह भी पढ़ें-राजनीतिक विरासत के साथ इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मुलायम, बेटे अखिलेश के थे कर्जदार