संभलःजिले के नखासा थाना क्षेत्र में रविवार रात को जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. यही नहीं जमकर पथराव हुआ है. पथराव और लाठी-डंडे चलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में 9 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मामला नखासा थाना क्षेत्र के नाहरठेर गांव का है. यहां रविवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ है. गांव के ही कुंवर सेन और यादराम दोनों भाई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ही जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद हो रहा है. रविवार रात मामूली कहासुनी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने सामने आ गए. पथराव भी शुरू हो गया. घर की छतों से एक दूसरे पर पथराव किया गया, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं, जमकर हुए पथराव और लाठी-डंडे चलने में 9 लोग घायल हो गए.