उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश के सबसे बुजुर्ग सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की बिगड़ी तबीयत, मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईसीयू में रखकर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 4:11 PM IST

संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने वायरल फीवर बताया है. फिलहाल उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार होना बताया जा रहा है.

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क देश के सबसे बुजुर्ग सांसद हैं. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की तबीयत खराब होने के चलते उनका हाल-चाल जानने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. 94 वर्षीय सपा सांसद को बुधवार की देर रात तबीयत खराब होने पर परिजनों ने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है. पारिवार वालों के मुताबिक सांसद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

बड़े मुस्लिम नेता के रूप में है बर्क की पहचानः94 वर्षीय सांसद डॉ. बर्क मुस्लिम चेहरे के तौर पर देश ही नहीं विदेश में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं. उनकी छवि एक कट्टर मुस्लिम नेता की बनी हुई है. वह हमेशा भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. संसद भवन में वंदे मातरम नहीं बोलने वाले सपा सांसद डॉ. बर्क हाल ही में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग को लेकर फिलिस्तीन का समर्थन करते नजर आए हैं. वह लगातार इजरायल के खिलाफ बोलते रहे हैं.

बर्क कर रहे फिलिस्तीन का समर्थनःऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल को समर्थन किया है, तब सपा सांसद फिलिस्तीन के समर्थन में दिखाई दिए. उधर सपा सांसद की तबीयत खराब होने पर उन्हें देखने के लिए संभल जिले की असमोली विधानसभा सीट से सपा विधायक पिंकी यादव अस्पताल पहुंची हैं. उन्होंने भी सपा सांसद के स्वास्थ्य को लेकर उनके विधायक पौत्र जियाउर्रहमान बर्क से जानकारी ली है. साथ ही सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सपा सांसद डॉ. बर्क के चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Israel-Hamas war को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जागा मुस्लिम प्रेम, कहा- भारत रुकवाए जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details