उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: सरेंडर करने पहुंचा गोकशी का आरोपी, कहा- मत मारो गोली

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में वांछित 15 हजार के इनामी ने थाने पर पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के मुताबिक पांच जुलाई 2020 से ही अभियुक्त असमोली थाने से वांछित चल रहा था, जिसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

sambhal news
थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचा गोकशी का आरोपी .

By

Published : Sep 27, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:14 PM IST

संभल: जिले में पुलिस के खौफ से अपराधी खुद ही आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. रविवार को नखासा थाने में एक 15 हजार का इनामी बदमाश गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंच गया. इस दौरान पुलिस के सामने पहुंचे अभियुक्त ने अपनी गलती पर अफसोस जताया और इंस्पेक्टर के पैर छूकर माफी भी मांगने लगा.

दरअसल, असमोली थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर माफी निवासी बदमाश नईम उर्फ बड्डा कई सालों से आपराधिक कामों में लिप्त था, जिसको लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इसके बाद से ही वह वांछित चल रहा था. पुलिस ने नईम पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जो कि लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. पांच जुलाई 2020 से वह असमोली थाने से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी. पुलिस से बचने के लिए वह अपनी ससुराल संभल आकर रहने लगा था. इन दिनों सम्भल पुलिस बदमाशों के एनकाउंटर कर रही है, जिसके चलते बदमाश नईम का हौसला टूटने लगा था.


एनकाउंटर के डर से बदमाश नईम ने रविवार को नखासा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. उसके गले में लटकी तख्ती पर लिखा था, मैंने अपराध किया, मैं अपराधी हूं. मैंने गलत काम किया है, मुझे सम्भल पुलिस से डर लगता है. मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और खुद आत्मसमर्पण कर रहा हूं... मुझे गोली मत मारो. नखासा थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि 15 हजार के इनामी बदमाश नईम ने आत्मसमर्पण किया है, जिसे जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details