सहारनपुर: जिले केथाना नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पत्नी से परेशान पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. कोरोना काल में लागू लॉकडाउन के दौरान युवक की शादी हुई थी. युवक का शव कंपनी बाग क्षेत्र में पड़ा मिला.
पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, लॉकडाउन में हुई थी शादी - सहारनपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पत्नी की हरकतों से परेशान पति ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक पत्नी के बार-बार टॉर्चर करने पर युवक ने जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सहारनपुर में युवक ने की आत्महत्या.
लॉकडाउन में हुई थी युवक की शादी
मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के कंपनी बाग का है, जहां सुबह पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. एसपी सिटी विनीत भटनागर के अनुसार परिवार की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आखिर युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है.