सहारनपुर: जिले में पानी की निकासी के लिए पाइप की सफाई कर रही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. घटना सहारनपुर के थाना सदर बाजार के खलासी लाइन की है. महिला लोहे की सरिया से घर के छत पर जमा हुए पानी के पाइप लाइन की सफाई कर रही थी, तभी अचानक सरिया पाइप को पार करते हुए हाईटेंशन तार से टकरा गई और महिला करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
- थाना सदर बाजार के खलासी लाइन में करंट लगने से महिला की मौत.
- हादसे के वक्त महिला घर के छत पर साफ-सफाई कर रही थी.
- इस हादसे में महिला का पुत्र भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गया.
आपको बता दें कि जिले में भारी बारिश के चलते सड़कों और घरों में पानी भर गया है. लोगों की छतों पर पानी जमा हो गया है. जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र की खलासी लाइन में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.