सहारनपुरः खेत में पेड़ कटवा रही महिला के ऊपर अचानक पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.
पेड़ के नीचे दबकर महिला की मौत - सहारनपुर में महिला की मौत
यूपी के सहारनपुर में सोमवार को पेड़ कटवा रही महिला पर पेड़ गिर गया. जिसके चलते महिला घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
पति के साथ पेड़ कटवा रही थी महिला
दरअसल, पूरा मामला थाना बिहारीगढ़ इलाके के गांव टांडा मिश्री का है. जहां दामोदराबाद निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी सुषमा(35) अपने पति के साथ खेत में पॉपुलर के पेड़ कटवा रही थी. इसी दौरान एक पॉपुलर का भारी-भरकम पेड़ काटते समय अचानक गिर गया. जिसके नीचे सुषमा दब गई.
शोर मचाने पर मौके पर मौजूद ठेकेदार व अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को पेड़ के नीचे से निकाला और छुटमलपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया.