उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: नशाखोरी बंद करने के लिए ग्रामीणों ने एसएसपी से लगाई गुहार - सहारनपुर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नशाखोरी का पैमाना काफी हद तक बढ़ गया है. गंगोह क्षेत्र के गांव बाढ़ी माजरा में नशे का कारोबार जोरों पर चल रहा है. इससे परेशान ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
सहारनपुर

By

Published : Jan 22, 2020, 4:10 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले में नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गंगोह क्षेत्र के गांव बाढ़ी माजरा में नशे के कारोबारियों ने नई पीढ़ी के युवाओं को नशे की लत लगा दी है. पूरा गांव नशे की चपेट में आ चुका है. वहीं गांव के कुछ जिम्मेदारों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने गांव में अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

नशाखोरों से मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई की मांग.

पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत नशे का कारोबार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा जा रहा है. वहीं सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के गांव बाढ़ी माजरा नशे की चपेट में आ गया है. इससे गांव के युवा नशे की लत के आदी हो गए हैं और उनका आने वाला भविष्य अंधकार की ओर जाता नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: CAA की जागरूकता रैली को सीएम योगी करेंगे संबोधित

एसएसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है. उनके गांव में स्मैक एक बड़े पैमाने पर बेची जा रही है. इस वजह से गांव के बच्चों की जिंदगी खराब होती नजर जा रही है. नशे की चपेट में आने से पूरे गांव के युवा नशे के आदी हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नशे से कोई व्यक्ति तो बच सकता है, लेकिन ऐसा कोई घर नहीं है जो नशे की चपेट में आने से बचा हो. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि नशे की चपेट में आने से गांव में कोई भी शादी का रिश्ता तक नहीं करना चाहता.

एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि नशाखोरी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. पहले भी गंगोह पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी की गई थी. गंगोह क्षेत्र के ग्राम बाढी माजरा के प्रधान के साथ अन्य लोग यहां आए थे.

उन्होंने अपने गांव में नशा विरोधी समिति तैयार कर रखी है, जिनके द्वारा आस्वस्थ किया गया है कि गांव में जो नशे के तस्कर हैं, उनके खिलाफ वो पुलिस का साथ देंगे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नकुड, गंगोह और थाना प्रभारी गंगोह को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोग, जो नशे के सम्बन्ध में पुलिस का सहयोग करते हैं. ऐसे लोगों की सूचनाओं पर ध्यान दिया जाए और इनका सहयोग करके नशा खोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details