सहारनपुर:देवबंद तहसील के गांव में विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों से की गई हठधर्मिता के चलते ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार द्वारा की गई बदतमीजी पर रोष जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की.
देवबन्द तहसील के खटोली गांव निवासी ग्रामीणों ने विद्युत ठेकेदार द्वारा गलत रास्ते में विद्युत पोल गाड़े जाने को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की.
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने विद्युत पोल दूसरी जगह से उखाड़ कर उनके घर के सामने विपरीत दिशा में लगा दिया. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जब ठेकेदार को इसकी शिकायत की तो वह उनसे गाली-गलौज करने लगा और धमकी देने लगा. जिसके चलते ग्रामीणों ने विद्युत ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढे़ं-किसानों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने की कोशिश की, पुलिस ने रोका