सहारनपुर: आबकारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह शराब सहारनपुर के आसपास के क्षेत्रों में बेचने के लिये लाई जा रही थी.
मामले की जानकारी देते आबकारी इंस्पेक्टर. क्या है पूरा मामला
- जिले में 6 महीने पहले हुए शराब कांड में सैकड़ों लोगों की मौत से आबकारी विभाग लगातार सतर्क था.
- अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे थे.
- आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है .
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: किसान की किडनी नीलामी मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश
- पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
- अवैध शराब से भरे ट्रक सहित दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया है. जानकारी मिली थी कि यह शराब सहारनपुर में बेचने के लिए लाई जा रही थी. आबकारी विभाग ने मौके से शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
-एमके शर्मा, आबकारी इंस्पेक्टर