उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में आठ महीने पहले हुई थी हत्या, अब ऐसे हुआ खुलासा - उत्तर प्रदेश समाचार

सहारनपुर पुलिस ने अपहरण कर हत्या और लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई कार और अवैध असलहा बरामद किया है. गागलहेड़ी पुलिस ने काली नदी चौकी के पास से चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सहारनपुर में अपहरण और हत्या
सहारनपुर में अपहरण और हत्या

By

Published : Nov 26, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:24 PM IST

सहारनपुर: हरिद्वार से आए एक व्यक्ति का अपहरण कर लूट के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में लगभग आठ महीने बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 12 मार्च को हरिद्वार के थाना भलस्वागज झबरेड़ा निवासी एक युवक अपनी गाड़ी से निकला था. वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. इस संबंध में मरने वाले युवक के भाई ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

अभियुक्तों ने कबूली हत्या की बात
गागलहेड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान काली नदी चौकी के पास से दो बदमाशों को गाड़ी और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर तीन अन्य वाहन भी बरामद कर लिए. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले हरिद्वार से आए युवक का अपहरण कर हत्या की थी. बदमाशों से इस संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसे पकड़ में आए बदमाश

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गागलहेड़ी पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने कार में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो वे घबरा गए. पुलिस ने गाड़ी मालिक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि देहरादून के पटेल नगर में एक केस मार्च में पंजीकृत हुआ था. उसमें गाड़ी और मालिक 8 महीने से गायब है. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हैं. इस पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने युवक की गाड़ी लूटकर उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details