उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में आयोजित की गई टिफिन मीटिंग, भेदभाव खत्म करने की हुई पहल - Tiffin meeting organized in Saharanpur

सहारनपुर जिले के गंगोह कस्बे में बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में टिफिन मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में सभी लोगों ने अपने घर से लाए टिफिन एक साथ खोलकर इकट्ठे बैठकर भोजन किया.

टिफिन मीटिंग
टिफिन मीटिंग

By

Published : Jun 18, 2023, 7:46 PM IST

सहारनपुर: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अनोखी पहल की है. पीएम मोदी के आह्वान पर कैराना लोकसभा क्षेत्र के कस्बा गंगोह में अनोखी मीटिंग शुरू की गई है. इस मीटिंग का नाम 'टिफिन मीटिंग' दिया है. कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में रविवार को आयोजित 'टिफिन मीटिंग' में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है. खास बात ये है कि इस मीटिंग में शामिल होने वाले हर पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता सब अपने घरों से टिफिन लेकर पहुंचे. मीटिंग में सभी लोगों ने अपने घर से लाए टिफिन एक साथ खोलकर इकट्ठे बैठकर भोजन किया. एक साथ, एक जगह बैठकर सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के टिफिन में सहभोज कर आपसी भाईचारे का परिचय दिया है.

आपको बता दें कि रविवार को सहारनपुर के कस्बा गंगोह में भाजपा की 'टिफिन मीटिंग' का आयोजन किया गया. मीटिंग की अध्यक्षता कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने की. इस दौरान पीएम मोदी के आह्वान पर सभी कार्यकर्ता एवं नेता अपने अपने घरों से टिफिन में खाना लेकर आये थे. सभी ने एक साथ बैठकर सहभोज किया और एक-दूसरे के साथ खाना भी साझा किया. इस मीटिंग के माध्यम से न सिर्फ 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' नारे को साकार करने की कोशिश की, बल्कि आपसी मनमुटाव और गिले-शिकवे दूर करने की पहल की है.

टिफिन मीटिंग में आये कार्यकर्ताओं का कहना है कि आमतौर पर होने वाली मीटिंग में आयोजकों द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है. इस मीटिंग में पहली बार हुआ जब सभी लोग अपने घर से खाने का टिफिन लेकर आये हैं. सभी एक जगह एक साथ बैठकर खाना खाकर भाईचारे और एकता की मिशाल पेश की है. टिफिन मीटिंग में महिला कार्यकर्ताऐं भी शामिल हुईं.

बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि 'टिफिन मीटिंग' के माध्यम से आपसी भेदभाव को खत्म करने का पर प्रयास किया गया है. उन्होने कहा कि आज कस्बा गंगोह में टिफिन मीटिंग का बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कर्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की है. टिफिन मीटिंग में सभी लोग अपने घरों से भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन लेकर आये और मिल बैठकर एक साथ भोजन किया. यूं तो हमारी संस्कृति में यह सिस्टम पहले से चला रहा है जब सब लोग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं.

उन्होंने कहा कि आज उस सिस्टम को और प्रोत्साहित करने के लिए और लोगों में जागृत लाने के लिए एक संदेश भेजने का प्रयास किया गया है. इस उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. सबको पहले ही कहा गया था कि अपने अपने घर से ही सब लोग भोजन ले करके आएंगे. सभी लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया. इस मीटिंग के माध्यम से एक साथ बैठकर खाना खाने की परंपरा को कायम रखने की पहल की गई है.

पढ़ेंः कानपुर में बीजेपी की टिफिन बैठक, सांसद-विधायक ने खीर-पूड़ी संग खाया भकुसवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details