सहारनपुर: जिले के नवागत एसएसपी एस चिनप्पा ने बेहट सर्किल के थाना मिर्जापुर व कोतवाली बेहट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिर्जापुर में साफ-सफाई और बेहट में लंबित विवेचनाओं को लेकर एसएसपी बेहद नाराज नजर आए और दोनों थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सहारनपुर: एसएसपी ने बेहट-मिर्जापुर थानों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
सहारनपुर जिले में एसएसपी एस चिनप्पा ने सोमवार को बेहट व मिर्जापुर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पाई गई कमियों को लेकर एसएसपी ने संंबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
थाना परिसर का किया निरीक्षण
दरअसल, सहारनपुर जिले के नवनियुक्त एसएसपी जनकपुर एस चिनप्पा सोमवार दोपहर थाना मिर्जापुर पहुंचे. वहां एसएसपी ने मेस, हवालात, कम्प्यूटर रूम, कार्यालय और आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही थाने में रखे जरूरी रजिस्टर का भी बारीकी से निरीक्षण किया.
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर थाना परिसर में फैली गंदगी को लेकर एसएसपी ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने बेहट पुलिस को 6 माह से अधिक समय से लंबित विवेचना को जल्द पूरा करने के आदेश दिए. एसएसपी ने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.