उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती तो नहीं होती जनहानि :संजय गर्ग - सहारनपुर न्यूज

समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए न सिर्फ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है बल्कि कच्ची शराब माफिया से पुलिस की मिलीभगत होने की बात भी कही है.

भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

By

Published : Feb 9, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर : जिले में जहरीली शराब से पीने से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं दूसरी तरफ इस संवेदन शील मुद्दे पर भी प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. सपा प्रवक्ता और स्थानीय विधायक संजय गर्ग ने शासन-प्रशासन को इन मौतों का जिम्मेदार ठहराया है.

भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

संजय गर्ग ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए न सिर्फ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है बल्कि कच्ची शराब माफियाओं से पुलिस की मिली भगत होने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सब जानकारी होती है. अगर समय रहते इनके खिलाफ कार्रवाई की गई होती तो आज सहारनपुर औप कुशीनगर में इतनी जनहानि नहीं होती.

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग जहरीली शराब बेच रहे हैं वे नर पिशाच हैं. उन्होंने मानवता के साथ खिलवाड़ किया है. इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए वे कहने लगे कि गो सेवा के लिये शराब पर टैक्स लगाकर सरकार लोगों को उकसा रही है. निश्चित रूप से इस भाव से जिन लोगों ने शराब का सेवन किया है, उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी है. पार्टी की तरफ से मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने मौत के बढ़ते आंकड़ों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details