सहारनपुर: फोन कॉल के माध्यम से लोन लेने और बैंक खाते की जानकारी मांग कर ठगी करने वालों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस खास अभियान चला रही है. इस ठगी से बचने के लिए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने लोगों से अपील की है. अपील करते हुए उन्होंने कहा अगर किसी के भी पास ऐसी कोई भी कॉल आए जो लोन दिलाने और बैंक खाते की जानकारी मांगे तो इस दशा में तुरंत पुलिस को सूचना दें. बता दें कि सहारनपुर जनपद में फोन कॉल के माध्यम से लोगों के पैसे हड़पने का काम जोरों से चल रहा है.
सहारनपुर में जोर-शोर से हो रही ठगी, SP सिटी ने की सतर्क रहने की अपील - ठगी के खिलाफ जागरुकता
यूपी के सहारनपुर में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने लोगों से फोन के माध्यम से होने वाली ठगी से बचने की अपील की है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी के भी पास ऐसी कोई भी कॉल आए जो लोन दिलाने और बैंक खाते की जानकारी मांगे तो इस दशा में तुरंत पुलिस को सूचना दें.
'न आएं किसी के बहकावे में'
सहारनपुर में पिछले कुछ महीनों से फोन कॉल के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर बैंक खातों की जानकारी लेकर उनके खातों से पैसे निकाल लेने वाला गैंग काफी सक्रिय दिख रहा है. इसे लेकर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने लोगों से अपील की है कि व्हाट्सएप आदि के माध्यम से आने वाली कॉल को बिल्कुल भी रिसीव ना करें, और अगर आप रिसीव कर भी लेते हैं तो अपने बैंक खाते संबंधित जानकारी और सस्ती किस्तों पर लोन लेने की बातों में बिल्कुल ना आए. उन्होंने बताया कि सहारनपुर में कई व्यक्तियों ने दबाव में आने के कारण ऐसे ठगों को पैसे देने का भी काम किया है, साथ ही टेंशन में होने से आत्महत्या भी की है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने ऐसे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. वहीं लगभग 18 से 20 लोग अभी भी इस काम में लगे हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगी है.