सहारनपुर:थाना मिर्जापुर पुलिस ने सोमवार को नकली करेंसी नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 82 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ स्कैनर और प्रिंटर भी बरामद किया है.
जनपद के तहसील बेहट क्षेत्र में शिवालिक की छोटी पहाड़ियों के बीच सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी का मेला चल रहा है. यहां उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने आते हैं. नवरात्रि के चलते यहां दिन-रात मेला चल रहा है. इसके साथ ही यहां पर नकली नोट छापने वाला गिरोह नकली नोट चलाने के लिए रात के अंधेरे का फायदा उठा रहा है. पुलिस ने बताया कि एक महिला किरण, रवि उर्फ रविंद्र निवासी जंघेड़ा थाना रामपुर मनिहारान और थाना देवबंद इलाके के गांव न्यामतपुर निवासी सोमपाल मेले में दुकानों पर नकली नोट चला रहे थे. शंका के आधार पर दुकानदारों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट छापने का प्रिंटर, स्कैनर और 82 हजार रुपये बरामद किए हैं.