उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस ने पेट्रोल पंप के मुनीम से हुई लूट के मामले में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तीन लाख 66 हजार की लूट के मामले में पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. थाना जनकपुरी पुलिस व सर्विलांस की टीम ने मुठभेड़ के बाद इन लुटेरों को हिरासत में लिया.

पुलिस ने पांंच लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिला पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान लूट की वारदात में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मुनीम से तीन लाख 66 हज़ार रुपए की नकदी लूटी थी. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली गई है.

सहारनपुर पुलिस ने पांंच लुटेरों को किया गिरफ्तार

बता दें कि 23 अप्रैल को देहरादून रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने से चांद इंटरप्राइजेज इंडेन गैस एजेंसी के मुनीम मुकेश चौधरी से सड़क दूधली पर हथियारबंद पांच बदमाशों ने 3 लाख 66 हजार रुपए लूट लिए थे. इसके बाद बदमाश मुनीम की पिटाई कर वहां से फरार हो गए थे.

थाना जनकपुरी पुलिस व सर्विलांस की टीम ने वारदात के चार दिन के अंदर ही आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में जब्बार पुत्र शमीम, बादशाह उर्फ कमर आलम पुत्र रियासत, खुशहाल पुत्र इकराम, गुलशेर पुत्र ताहिर व सारिक पुत्र मोहम्मद रईस शामिल हैं. इन्हें जनता रोड पराग डेरी के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, चाकू व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई रकम और लूट की घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह सभी शातिर बदमाश हैं और इनका अपराधिक इतिहास रहा है. बदमाश लूटपाट करने से पहले रेकी करते थे उसके बाद लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details